पुराण शब्द की व्युत्पत्ति पाणिनि, यास्क तथा स्वयं पुराणों ने भी दी
है। ‘पुराभवम्’ (प्राचीन काल में होने वाला) इस अर्थ में ‘सायं चिरंप्राºवे
प्रगेSव्ययेभ्यश्टयुट्युलो तुट् च’
पाणिनी के इस सूत्र से ‘पुरा’ शब्द से ‘ट्यु’
प्रत्यय करने तथा ‘तुट्’ के आगमन होने पर ‘पुरातन’ शब्द निष्पन्न होता है
परन्तु स्वयं पाणिनि ने ही अपने दो सूत्रों ‘पूर्वकालैक-सर्व-जरत् पुराणनव-
केवला:समाना धिकरणेन
तथा ‘